कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी क्षेत्र के म्योहरिया गांव निवासी रामदयाल सिंह ने म्योहर चौराहे पर किराने की दुकान खोल रखी है। तीन दिन पहले उनकी दुकान के ताले की चाभी चोरी हो गई थी। इस पर उन्होंने ताला बदल दिया था। आरोप है कि चाभी गांव के ही एक युवक ने चुराई थी। रविवार की रात इसी चाभी से उसने पहले दुकान का ताला खोलने का प्रयास किया। बदला होने के कारण ताला नहीं खुला तो वह शटर तोड़ने की कोशिश कर रहा था। आरोपी ने पास की दो और दुकानों का शटर तोड़ने का भी प्रयास किया। इस बीच जगहट होने पर दुकानदार पहुंच गए। उनके ललकारने पर आरोपी फरार हो गया। इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...