कन्नौज, जुलाई 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम जाफराबाद में सौरिख रोड पर एक दुकान के पीछे का शटर तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की नगदी समेत लाखों रुपये का कीमती सामान पार कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में चोरी की तहरीर दी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अभी तक क्षेत्र में कई चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से जहां चोरों के हौसले बुलंद हैं। वहीं ग्रामीमों में भय और दहशत व्याप्त है। ग्राम तुलसीपुर निवासी प्रबलप्रताप सिंह पुत्र शिवसिंह की सौरिख रोड पर नकटपुर गांव के पास भोले ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे का शटर तोडक़र 21 पैकेट मक्का, गोलक तोडक़र उसमें से आधारकार्ड, पेनकार्ड, खाद बिक्री व स्टाक रजिस्टर, लाइसेंस समेत करीब 15 सौ रुपये की नगदी पार कर दी। बुधवार की सुबह ज...