बरेली, नवम्बर 17 -- भोजीपुरा। एक ही रात में चोर पांच दुकानों के शटर के ताले काटकर नगदी व सामान चुरा कर ले गए। चोरों ने तीन अन्य जगह भी चोरी की कोशिश की लेकिन आहट होने पर भाग गए। भोजीपुरा कस्बा स्थित ओवरब्रिज के नीचे अख्तियारपुर निवासी नरपत सिंह के मेडिकल स्टोर के शटर के ताले तोड़कर चोर गल्ले में रखे करीब एक हजार रुपये ले गए। दोहरिया निवासी आशीष शर्मा के किराना स्टोर का ताला तोड़कर गल्ले में रखे 30 हजार रुपये चोरी किए गए। आशीष शर्मा ने बताया कि यह रकम उनके बारातघर में हुए कार्यक्रम के भुगतान के रूप में मिली थी। आरिफ प्लाईबोर्ड व हार्डवेयर स्टोर से शटर के ताले तोड़कर दो हजार रुपये और नोमान की मिठाई की दुकान से करीब एक हजार रुपये व मिठाई और भारत बिल्डिंग मैटेरियल से गल्ले में रखे तीन हजार रुपये चोरी किए गए। इसके अलावा देसी शराब की दुकान और र...