गंगापार, अगस्त 19 -- दिघिया, हिन्दुस्तान संवाद। मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत मड़ौला गांव निवासी फारुक अली ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के चिलबिला बाजार में है। सोमवार रात दुकान बंद करके घर चले आए। मंगलवार सुबह जब दुकान पर गए, तो शटर कटा हुआ था। दुकान के अंदर से हजारों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान और दो लाख अस्सी हजार रुपये नकद चोर उठा ले गये थे। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...