प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 24 -- प्रतापगढ़। जेठवारा थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में मंगलवार शाम चहली से गिरकर शटरिंग मिस्त्री की मौत हो गई। जेठवारा के ही आशापुर निवासी 32 वर्षीय कृष्ण कुमार यादव सिरसा गांव के महेंद्र मिश्र के घर मंगलवार शाम शटरिंग का काम कर रहा था। इस दौरान वह अचानक चहली से गिरकर घायल हो गया। महेंद्र उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले आया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मेडिकल कॉलेज कर्मियों ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...