कौशाम्बी, फरवरी 18 -- करारी के अमीनपुर संवरो गांव के पूर्व प्रधान की दबंगई से एक ठेकेदार आहत है। आरोप है कि पूर्व प्रधान ने ठेकेदार का शटरिंग का सामान बेच लिया। ठेकेदार ने उलाहना दिया तो उसके साथ मारपीट की गई। आडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। गुवारा तैयबपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र स्व. अजायब की शिकायत पर एसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...