अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल स्थित वैशाली पुरम कॉलोनी में ट्रांसफार्मर पर काम करने के दौरान करंट लगने से ठेका कर्मी झुलस गया था। कर्मचारी का कहना है कि काम शुरू करने से पहले शटडाउन लिया गया था, लेकिन काम पूरा होने से पहले ही एलमपुर बिजलीघर से अचानक शटडाउन हटा दिया गया। जिसके चलते हादसा हुआ। प्रकरण में तहरीर दे दी है। गांव भरतरी निवासी आसिफ रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे ट्रांसफार्मर पर मरम्मत कार्य कर रहा था। शटडाउन हटते ही ट्रांसफार्मर में करंट दौड़ गया और आसिफ चपेट में आ गया। हादसे में उसका हाथ और दोनों पैर बुरी तरह झुलस गए। वह रस्सी से बंधा होने के कारण ट्रांसफार्मर पर ही लटक गया। मौके पर मौजूद अन्य कर्मी फौजी ने तुरंत रसेनी लगाकर उसे नीचे उतारा। घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। चीफ इंजीनि...