अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़। गांव भरतरी निवासी आसिफ रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे ट्रांसफार्मर पर मरम्मत कार्य कर रहा था। शटडाउन हटते ही ट्रांसफार्मर में करंट दौड़ गया और आसिफ चपेट में आ गया। हादसे में उसका हाथ और दोनों पैर बुरी तरह झुलस गए। वह रस्सी से बंधा होने के कारण ट्रांसफार्मर पर ही लटक गया। मौके पर मौजूद अन्य कर्मी फौजी ने तुरंत रसेनी लगाकर उसे नीचे उतारा। घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। चीफ इंजीनियर पंकज अग्रवाल ने बताया कि ट्रांसफार्मर पर मरम्मत कार्य के दौरान हादसा हुआ था। लापरवाही हुई है। मामले में जांच कर संबंधितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...