सोनभद्र, सितम्बर 20 -- अनपरा,संवाददाता। बिजली विभाग द्वारा जर्जर लाइनों और परिवर्तकों को बदल आपूर्ति व्यवस्था दुरूस्त करने का अभियान जोर शोर से जारी है। इसी क्रम में शक्तिनगर फीडर से जुड़े चिल्काटांड,शक्तिनगर,अम्बेडकर नगर समेत तमाम क्षेत्र में आगामी कुछ दिनों तक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक शटडाउन लेकर तमाम अनुरक्षण कार्य सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया है। उपखण्ड अधिकारी अनपरा परिक्षेत्र इं अतीकुर रहमान ने बताया कि इस दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए रोजाना होने वाली रोस्टरिंग न करने का निर्णय लिया गया है। बिजली विभाग इस दौरान तमाम इलाकों में जर्जर हो चुके तार बदलनें का अभियान जोरशोर से चला रहा है जिससे कि बार-बार हो रही ट्रिपिंग से जनता को निजात मिल सकेगा। उपभोक्ताओं से अनुरोघ है कि इस दौरान सुबह अपने जरूरी कार्य शटडाउन लि...