लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- शटडाउन के बावजूद भी तारों में करंट दौड़ जाने के चलते एक प्राइवेट कर्मी तार के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। घायलअवस्था में ही मौके पर मौजूद लाइनमैनो के द्वारा व्यक्ति को उपचार के लिए निजी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। झुलसे व्यक्ति की पहचान कल्ली गांव निवासी 22 वर्षीय पुत्तू पुत्र रामरतन के रूप में हुई जो एक प्राइवेट कर्मी के रूप में बिजली विभाग में कभी कभी कार्य करता है। फीडर पर शटडाउन होने के बाद भी सब स्टेशन आपरेटर के मुताबिक ट्रॉली की पिन व डिस्प्ले खराब होने के चलते शटडाउन के बावजूद भी तारों पर सप्लाई दौड़ गई। जिससे लाइन के नीचे कार्य कर रहे एक प्राइवेट कर्मी की करंट की चपेट में आ जाने से बुरी तरह झुलस गया। अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार का कहना है कि एक व्यक्ति को करेंट लगने की सूचना मिली है घटना ...