सीतामढ़ी, जुलाई 12 -- सुरसंड, एक संवाददाता। भिठ्ठा थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव में बिजली के पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी। वह जीवछ साह (25) मेघपुर गांव निवासी सिकंदर साह का पुत्र था। हादसा तब हुआ जब वह बिजली के पोल पर चढ़कर मधवापुर फीडर में जंपर छुड़ा रहा था। ग्रामीण संजय कुमार चौधरी के अनुसार मृतक जीवछ साह बिजली विभाग में मानव बल के रूप में कार्यरत था। वह शुक्रवार को विभाग से शटडाउन लेकर मेघपुर गांव में ही पोल पर चढ़कर फॉल्ट ठीक कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली आपूर्ति बहाल हो गई, इससे वह 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया। तेज करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और पोल से नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने आनन-फानन में उसे सुरसंड सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूच...