सीवान, दिसम्बर 27 -- बड़हरिया। आज के दौर में अपने मेहनत के बदौलत बच्चियां शिक्षा और खेल जगत में काफी आगे बढ़ी है। जिसका चरितार्थ प्रखंड के लौवान गांव के मो कलीम उर्फ बिकाऊ अली के भगिनी शगुफ्ता नाज ने 22 और दिसम्बर को हरियाणा के पानीपत में आयोजित 9 वीं राष्ट्रीय कराटे के चैंपिनयशिप में एक स्वर्ण और एक कांस्य पढ़कर जीतकर बिहार और सीवान जिला का नाम रौशन किया है। बडहरिया के लौवान गांव के रहने वाली शगुफ्ता नाज विगत तीन वर्षो से अपने कठिन परिश्रम से लगातार अभी तक 12 पदक जीत कर बिहार और सिवान का नाम रौशन कर चुकी है। 2023 में हरियाणा के सोनीपत में ओपन नेशनल चैंपियनशिप आयोजित हुआ था। उसमें अपने आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर बिहार विजेता का खिताब जीत चुकी हैं। खिलाडी शगुफ्ता नाज का एक साधारण परिवार में पालन पोषण हुआ माता - पिता के निधन के के बाद अ...