नई दिल्ली, जुलाई 5 -- छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों एक फोन नंबर को लेकर तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। यह विवाद एक फेसबुक पोस्ट और उस पर आए कमेंट से शुरू हुआ, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। आइए, जानते हैं इस विवाद की पूरी कहानी।विवाद की शुरुआत सब कुछ तब शुरू हुआ जब गृह मंत्री विजय शर्मा ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में उन्होंने एक टोल-फ्री नंबर (1800 233 1905) का जिक्र करते हुए जनता से अपील की कि यदि किसी को घुसपैठियों की जानकारी हो, तो उसे इस नंबर पर साझा करें। शर्मा ने लिखा, 'घुसपैठियों को लेकर सिर्फ बातें न हों, अगर जानकारी है तो इसे जरूर शेयर करें।' कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं हैकुछ कर...