बगहा, नवम्बर 23 -- बेतिया, हन्दिुस्तान संवाददाता। बैरिया के सरेया ओझवलिया निवासी इन्द्रभूषण झा से नगर के उर्वशी सिनेमा के समीप स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम सेंटर पर एटीएम कार्ड को बदलकर अपराधियों ने 1.75 लाख रुपया उड़ा लिया है। घटना रविवार के सुबह 10.30 बजे की है। मामले में शक्षिक ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। सूत्रों के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के सरेया ओझवलिया निवासी सरस्वती वद्यिा मंदिर के शक्षिक इंद्र भूषण झा अपनी मां इंदू देवी के नाम से नर्गित एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए बेतिया आए थे। वे उर्वशी सिनेमा के समीप स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम सेंटर पर पहुंचे। वे एटीएम सेंटर के भीतर गए, वहां पहले से मौजूद 20-22 साल का एक युवक ने कार्ड एक्टिवेट करने में उनकी सहायता करने की कोशिश की। इंद्रभूषण झा उसे मना कर अप...