मोतिहारी, मई 16 -- सुगौली। निज संवाददाता प्रखण्ड के उच्च माध्यमिक वद्यिालय उत्तरी मानसिंघा में टीआरई 3 के तहत उत्तरप्रदेश गाजीपुर सेवराही निवासी सृष्टि रॉय वर्ग 11 व 12 के इतिहास विषय में तथा जिले के बंजरिया प्रखंड के गमहरिया निवासी इमाम हुसैन ने वर्ग 9 व 10 में सामाजिक वज्ञिान विषय के शक्षिक के रूप में योगदान दिया। इस बाबत प्रधानाध्यापक मो. सैदुल्लाह अंसारी ने बताया कि विषयवार शक्षिकों के पद रक्ति रहने पर योगदान लिया गया। शक्षिकों के योगदान देने के बाद से वद्यिालय में शैक्षणिक कार्यो को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शक्षिकों के उज्जवल भवष्यि की कामना की तथा कहा कि विषयवार तथा मानक अनुपात में शक्षिकों की बहाली हो जाने से गुणवत्ता पूर्ण शक्षिा में काफी सुधार हुआ है। मौके पर शक्षिक रविरंजन तिवारी, विकास कुमार,म...