प्रयागराज, सितम्बर 28 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती, प्रयाग दक्षिण भाग की ओर से रविवार को हनुमान वाटिका सुलेमसराय में सामूहिक कन्या वंदन समारोह आयोजित किया गया। शक्ति स्वरूपा 351 कन्याओं का चरण धोकर और तिलक लगाकर पूजन-अभिनंदन किया गया। आरती उतारी गई और उपहार स्वरूप थाली, कटोरी, चम्मच, गिलास और दक्षिणा दी गई। मुख्य वक्ता आरएसएस पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र कार्यवाह वीरेन्द्र ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक आपदाओं के समय चाहे वह कैसी भी परिस्थिति क्यों न रही हो, समाज में आगे की पंक्ति में खड़े रहे हैं। मुख्य अतिथि अलोपशंकरी मंदिर श्री पंचायती अखाड़ा दारागंज प्रयाग के महंत संत यमुनापुरी ने सनातन संस्कृति में कन्या पूजन के महत्व पर प्रकाश डाला। कायस्थ पाठशाला के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुशील सिन्हा, संघ के प्रांत सेवा प्रमुख...