धनबाद, दिसम्बर 4 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। टाटा सिजुआ 12 नंबर में आयोजित सप्ताहव्यापी शक्ति मेला में बुधवार की रात छऊ नृत्य का आयोजन हुआ। पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला के पैराग महतो ग्रुप के कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य के क्रम में श्रोताओं के बीच कई सामाजिक व धार्मिक संदेश दिए। विभिन्न देवी व देवताओं के वेशभूषा में आकर्षक झांकी की प्रस्तुति की गई। मौके पर कमेटी के सचिव मनोज कुमार महतो, बसंत महतो, हीरालाल महतो, ललित महतो, कृतिवास महतो, रवि महतो, राजेश महतो, रंजीत महतो, शेखर महतो, राजकुमार महतो, राजेश महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...