धनबाद, मार्च 17 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बढ़ती गर्मी को देखते हुए शक्ति मंदिर में आरती व पूजन के समय में बदलाव किया गया है। जानकारी देते हुए श्रीश्रीश्री भगवती जागरण कमेटी, शक्ति मंदिर के संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि 17 मार्च से आरती का समय बदल जाएगा। दोपहर में विश्राम आरती जो पहले 11.05 बजे होती थी, उसका समय घटा कर 10.30 बजे कर दिया गया है। बताया कि पहले मां के दरबार का पट पूर्वाह्न 11.30 बजे बंद हो जाता था, अब 11 बजे होगा। पट्ट पुनः संध्या चार बजे खुलेगा और संध्या आरती जो पहले 6.05 बजे होती थी, अब 6.30 बजे होगी मां के दरबार का पट्ट रात्रि शयन आरती के बाद 8.30 बजे बंद होगा। नए समय के अनुसार मंगला आरती प्रात: 5.15 बजे, दिवा आरती 7.05 बजे, विश्राम आरती दोपहर में 10.30 बजे, संध्या आरती 6.30 बजे और शयन आरती का समय रात्रि में 08.0...