धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। बढ़ती ठंड को देखते हुए शक्ति मंदिर में आरती की समय सारणी में बदलाव किया गया है। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखकर विश्राम आरती जो पहले दिन में 10.30 बजे होती था अब इसका समय बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया है। मंदिर कमेटी के संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि मां के दरबार का पट्ट 11 बजे के बदले 11.30 बजे बंद होगा, जबकि शाम चार बजे दोबारा पट्ट खुलेगा और रात 8.30 बजे बंद किया जाएगा। आरती की नई समय सारणी : मंगला आरती: सुबह 05.15 बजे प्रातः आरती : सुबह 07.05 बजे विश्राम आरती : सुबह 11.05 बजे संध्या आरती : शाम 06.05 बजे शयन आरती : रात 08.05 बजे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...