लखनऊ, नवम्बर 15 -- पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में एवं लेसा में रिस्ट्रक्चरिंग कर हजारों पदों को समाप्त किए जाने के विरोध में बिजली कर्मियों,जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं ने शुक्रवार को शक्ति भवन पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के केंद्रीय पदाधिकारियों ने बताया कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन जानबूझ कर लेसा की रिस्ट्रक्चरिंग के बारे में बिजली कर्मियों को भ्रमित कर रहा है। प्रदेश की बिजली व्यवस्था को ताख पर रख कर प्रबंधन विगत एक वर्ष से जो भी काम कर रहा है वह केवल निजीकरण के लिए ही है, जिससे पूरे ऊर्जा निगमों में कार्य करने का वातावरण बिगाड़ गया है। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि यदि नई व्यवस्था के कारण राजधानी लखनऊ में बिजली आपूर्ति ध्वस...