विकासनगर, मई 23 -- कुंजा स्थित वाइन शॉप के पास एक व्यक्ति ने शक्ति नहर में छलांग लगा दी। सूचना पर चौकी कुल्हाल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से व्यक्ति की तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। देर शाम तक कुल्हाल पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन फिलहाल अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। चौकी इंचार्ज कुल्हाल विकसित पंवार ने बताया कि देर शाम सूचना मिली कि कुंजा स्थित वाइन शॉप के के सामने पुल से एक व्यक्ति ने शक्ति नहर में छलांग लगा दी। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति ने अचानक ही पुल से छलांग लगा दी। वह देखते ही देखते नहर की तेज धारा में बह गया। बताया कि पहले स्थानीय लोगों की मदद से उसकी तलाश की गई। इसके बाद एसडीआरएफ को सूचित कर सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन अभी तक कोई प...