रामपुर, जून 22 -- विश्व योग दिवस के अवसर पर मिस्टन गंज स्थित शक्ति दरबार में पुजारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने अनेको साधकों को साथ लेकर योग साधना ,योगासन ,प्राणायाम कराते हुए योग से होने वाले लाभ के बारें में जानकारी दी। मिश्रा ने बताया कि योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। शरीर को स्वास्थ रखने के लिए हमें योग करना जरुरी है। इस अवसर पर पुजारी विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ,पंडित ललित मोहन शर्मा ,राम भरोसे लाल ,घासीराम ,राजेन्द्र सिंह ,श्वदेश ठाकुर ,राजेन्द्र सिंह ,अनुरुद्ध ,राघव ,केशव ,किशन लाल ,सुखदेव ,तिलक राज ,संटी ,मुकुल रावत ,हरी गुप्ता ,गुड्डू आदि शमिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...