सीतापुर, मई 26 -- महमूदाबाद, संवाददाता। उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ के अवध क्षेत्र के डायरेक्टर पद पर शकुन्तला देवी को निर्वाचित किया गया। महमूदाबाद के सुकईपुर की रहने वाली शकुन्लता देवी को सोमवार को संघ कार्यालय पर भाजपा प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी फाल्गुनी सिंह के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। शकुन्तला देवी को डायरेक्टर बनाए जाने पर पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डा. अम्मार रिजवी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, विधायक आशा मौर्या, संकटा देवी धाम अध्यक्ष आरके वाजपेयी, राजेश सिंह, मनोज शुक्ल, राहुल सिंह, रोहित सिंह आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...