लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव सिसौरा नासिर में पुरानी रंजिश के चलते हुए शकील हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से ट्रैक्टर और कुल्हाड़ी बरामद हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर को सीज कर दिया है। उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव सिसौरा नासिर में रहने वाले शकील और सगीर खेत पर बीज की बुवाई करने गए थे। खेत में बीज बोने के बाद दोनों वापस घर लौट रहे थे। तभी गांव के पास कब्रिस्तान के सामने गांव के ही हसीब, सलमान समेत कई लोगों ने घेर लिया। बताया जाता है कि आरोपियों ने अपने स्वराज ट्रैक्टर से दोनों भाइयों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद शकील उठ पाता, इससे पहले ही उसको आरोपियों ने ट्रैक्टर से ही रौंद दिया। आरोपी उनको धमकी देते हुए भाग निकले। परिजन घायल शकील को जिला अस्पताल शाहजहांपुर ले गए। जहां उ...