नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शकील अहमद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने त्यागपत्र का ऐलान बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद किया ताकि उनके इस्तीफे को लेकर कोई गलत संदेश नहीं जाए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे अपने दो पेज के इस्तीफे में पार्टी के साथ अपने पारिवारिक रिश्तों का भी हवाला दिया है। उन्होंने लिखा है कि उनके दादा मरहूम अहमद गफूर और पिता शकूर अहमद बिहार में पार्टी से विधायक रहे हैं। खुद वह भी विधायक और लोकसभा सांसद रहे। संगठन में भी महासचिव के तौर पर कई प्रदेशों की जिम्मेदारी संभाली। शकील अहमद ने कहा है कि वह किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने के लिए कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। पर, मौजूदा हाल...