बांका, जुलाई 10 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज-बांका मुख्य पथ किनारे हाट बाजार को नहीं है अपना भवन, खुले आसमान तले सब्जी विक्रेताओं की समस्या बढ़ गई है। खासकर बरसात के मौसम में सब्जी सहित अन्य विक्रेताओं को हल्की बूंदा-बांदी में भी दुकान छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। साथ ही ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार वासियों ने बताया कि बीते वर्ष जर्जर हाट परिसर को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं छह माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी हटिया का पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। हाट परिसर में रखा ध्वस्त मलबे से क्रेता और विक्रेता दोनों को परेशानी हो रही है। एक तरफ गंदगी का अंबार तो दूसरी तरफ विक्रेताओं को बैठने की जगह की कमी हो रही है। शासन व प्रशासन की उदासीनता से महिनों बीत जाने के बाद भी हाट बाजार को सुसज्जित भवन नहीं मिल ...