बांका, सितम्बर 7 -- शंभूगंज ( बांका )। एक संवाददाता शंभूगंज बाजार समीप दिशा पब्लिक स्कूल के छात्रावास में एक बालक के पेट पर किसी तरह बेंच व डेस्क गिर गया। जिससे बालक रौनक राज (06) की हालत गंभीर हो गई। जिसमें विद्यालय की कुव्यवस्था के साथ - साथ हास्टल में शिक्षक की लापरवाही सामने आ रही है। वहीं हालत बिगड़ने पर घर सूचना देकर छह वर्षीय छात्र को परिजनों के हवाले कर दिया। विद्यालय में प्रबंधन की कुव्यवस्था से बच्चों के भविष्य पर ही नहीं, बल्कि जान के साथ प्रबंधन द्वारा लापरवाही की चर्चा खूब हो रही है। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह दस बजे परिजनों को दी गई। पीड़ित परिजन पकरिया पंचायत स्थित रामपुर दाढ़ी गांव के लक्ष्मण रजक का पुत्र है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा जख्मी छात्र को इलाज के लिए परिजनों के हवाले कर दिया। माता-पिता अपने पुत्र की गंभीर हा...