आरा, जनवरी 31 -- शाहपुर। कुण्डेश्वर गांव स्थित कुण्डेश्वरी मां मंदिर में सात दिवसीय शंतचंडी महायज्ञ का भव्य जलयात्रा निकली। जलयात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे-बच्चियां माथे पर कलश लिए आरा-बक्सर रोड के पास महावीर मंदिर स्थित पोखरा से जलभरी कर पुनः यज्ञ मंडप मां कुणेश्वरी मंदिर पहुंचे। जयकारे की गूंज से गुंजमायन हाथी-घोडे बैंड-बाजे वाहनों के काफिले के बीच पूरा महौल भक्ति के सागर में डूबा रहा। बिजली की चकाचौंध तोरण द्वार चमक रहे थे। यज्ञोपवित पुरोहित यजमान अचार्य पं हरिमोहन पांडेय, अजीत पांडेय के अलावा विद्वान अचार्य पं उमेश उपाध्याय के मंत्रोच्चार से पूरा गांव तथा आसपास के इलाके भक्तिमय बन गया है। महायज्ञ 31 जनवरी से जलयात्रा से शुरू होगा, जो सात फरवरी के भव्य भंडारे व पूणाहित के बीच संपन्न होगा। भव्य गंगा आरती का अद्भुत नजारा ...