जमशेदपुर, मई 9 -- उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर 4 से एक 3 मई को एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। इस मामले में एक केस 7 मई को उलीडीह थाने में दर्ज किया गया है। वह अपने सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी, उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। लड़की के परिजनों ने बालीगुमा निवासी बंटी शर्मा पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर लड़की और आरोपी का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही बंटी शर्मा के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...