घाटशिला, मई 30 -- देर रात मुसाबनी नंबर 3 बस स्टैंड में खड़ी शंकरी बस सर्विस की बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसके कारण वह जलकर पूरी तरह राख हो गई है। वही बगल में फल की एक दुकान भी आंशिक रूप से जल गई। चौकीदारों द्वारा इसकी सूचना बस मालिक शंकर पंडा को दी गई, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे, अन्य कई बस मालिक देर रात वहां पहुंचे, लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई, जिसने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। पुलिस इस मामले की जांच पर जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...