रुद्रपुर, जनवरी 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार के विरोध में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रांजिट कैंप स्थित चामुंडा मंदिर प्रांगण में दो घंटे का मौन उपवास रखा। कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ममता रानी ने किया। इस दौरान ममता रानी ने कहा कि शंकराचार्य के साथ किया गया दुर्व्यवहार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह धार्मिक संस्कृति और सनातन मूल्यों पर सीधा प्रहार है। आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार के संरक्षण में इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, जिससे देश की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता को देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी सभी साधु-संतों का सम्मान करती रही है और सनातन ...