प्रयागराज, जनवरी 30 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ नगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मनसा देवी मंदिर के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि मेला प्रशासन ने बहुत ही अच्छा काम किया। जो घटना हुई वो दु:खद थी, लेकिन प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अच्छा काम किया। अखाड़ों से समन्वय बनाकर लोगों को सुरक्षित भी निकाला। ऐसे मामले पर बयान जारी करने वालों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को स्वयंभू शंकराचार्य करार दिया और कहा कि उनकी वसीयत की जांच होनी चाहिए। ऐसे लोगों को मेला क्षेत्र से बाहर करना चाहिए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद उनके खिल...