विकासनगर, मई 2 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ में शुक्रवार जगतगुरु शंकराचार्य की जयंती और वीर शहीद केसरी चंद शहीद दिवस मनाया गया। छात्रा हिमांशी ने कहा कि आदि शंकराचार्य को भगवान शिव का अवतार माना जाता है। इसलिए इस तिथि पर भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा पाठ भी की जाती है। आदि शंकराचार्य हिंदू धर्म के महान प्रतिनिधियों में से एक हैं। सुभाष चमोली ने वीर केसरी चंद के विषय में बताते हुए कहा कि जंग-ए-आजादी के वीर सिपाही शहीद केसरी चंद का महत्वपूर्ण योगदान है। इस दौरान प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट, प्रणय जगूड़ी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...