बोकारो, अप्रैल 27 -- कसमार। कसमार के बगदा में शनिवार को समाजसेवी सह पत्रकार रमेश चंचल के पिता शंकरलाल कपरदार की चौथी पुण्यतिथि उनके आवास पर मनाई गई। परिजनों एवं ग्रामीणों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर वक्ताओं ने उनके सामाजिक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वे अपने नेक कार्यों की वजह से हमेशा लोगों के दिलों में बसे रहेंगे। वक्ताओं ने कहा कि वे सामाजिक कार्यों में जिस तरह बढ़-चढ़कर भागीदारी लेते थे, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, कसमार प्रमुख नियोति कुमारी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम, खैराचातर के पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, राजेश राय, घनश्याम महतो, डॉ संतोष महतो, गणेश प्रसाद, सुमन प्रसाद, रमेश चंचल सहित अन्य शामिल थे।...