बस्ती, दिसम्बर 5 -- विक्रमजोत। छावनी थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाएं घायल हो गईं। शंकरपुर गांव निवासी रीता पत्नी दिनेश ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि गांव निवासी रेशमा और उसके पति कुलदीप ने मिलकर उसे मारापीटा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं दूसरे मामले में बड़का देवी पत्नी रायबहादुर ने आरोप लगाया है कि गांव के दिनेश, राम अजोरे और शिवप्रसाद ने मेड़ पर लगे पेड़ को काटने की बात को लेकर उन्हें मारापीटा। चौकी इंचार्ज विक्रमजोत शशि शेखर सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में चार आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...