रायबरेली, जनवरी 14 -- जगतपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में सात जनवरी से शहीद स्थलों पर चलाये जा रहे कार्यक्रम के समापन में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राना बेनी माधव की कर्मस्थली शंकरपुर में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ। ऊंचाहार के नायब तहसीलदार शंभू शरण पांडे और विद्यालय के प्रबंधक हरचंद बहादुर सिंह ने कहा कि देश की आजादी में बढ़-चढ कर हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अहम भूमिका निभाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...