मधेपुरा, अप्रैल 14 -- शंकरपुर। शंकरपुर पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ पकड़कर जेल भेज दिया। मामला बगबियानी वार्ड-7 निवासी बिनोद शर्मा की शिकायत पर दर्ज हुआ। बिनोद ने बताया कि शनिवार रात वह घर में सो रहे थे। तभी दरवाजे पर आवाज आई-"बाहर निकलो"। आवाज सुनकर दरवाजा खोला तो देखा कि एक व्यक्ति हाथ में बंदूक लेकर खड़ा था। बाहर निकलते ही उसने थप्पड़ मारा और बंदूक तान दी। इसी दौरान बिनोद ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनोज कुमार, निवासी हसनपुरा बताया। इसके बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...