गंगापार, जून 28 -- शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम गोरखा से दो किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को लापता हो गए हैं। परिजनों द्वारा आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। लापता बच्चों में पहला है 13 वर्षीय अजित पुत्र छेदी लाल व दूसरा 16 वर्षीय शिवम पुत्र राजू दोनों बच्चों को ग्राम गोरखा, थाना शंकरगढ़ के निवासी हैं। परिजनों ने मामले की सूचना एसडीएम बारा व थाना प्रभारी शंकरगढ़ को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही दोनों किशोरों का पता लगा लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...