गंगापार, नवम्बर 8 -- थाना परिसर शंकरगढ़ में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में आई कुल 13 राजस्व एवं पुलिस से संबंधित शिकायतों में से सात मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों की जांच के लिए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर संबंधित क्षेत्रों में भेजा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) विजय शर्मा ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण त्वरित और पारदर्शी तरीके से किया जाए, ताकि पीड़ितों को समयबद्ध न्याय मिल सके।अपर जिलाधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में राजस्व संबंधी विवादों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल करने की आवश्यकता है। इस दौरान कपारी, सोनपुर, देवरीबेनी, बिहरिया,धर्मनगर, मोटियान टोला और लाला का पूर्वा गांवों से जबर...