गंगापार, जून 21 -- शंकरगढ़ में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को बड़े ही उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया गया। नगर पंचायत शंकरगढ़ के केसरवानी धर्मशाला परिसर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। हल्की बारिश के बीच हुआ योगाभ्यास प्रतिभागियों के लिए सुखद और ताजगीभरा अनुभव रहा। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें नगर पंचायत शंकरगढ़ के व्यापारी प्रमुखता से शामिल हुए। समूह योगाभ्यास के दौरान सूर्य नमस्कार, प्राणायाम एवं विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया गया। प्रशिक्षित योगाचार्य के मार्गदर्शन में लोगों ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने की दिशा में प्रेरणा ली। इस अवसर पर वक्ताओं ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि नियमित योगाभ्यास स्वस्थ जीवनशैली की कुंजी है। योग न केवल शारीरिक शक्...