गंगापार, नवम्बर 10 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में सोमवार को विश्व टीका दिवस के अवसर पर विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह के निर्देशन में कुल 57 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिनमें 21 नवजात शिशु, 6 गर्भवती महिलाएं और 27 अन्य लाभार्थी शामिल रहे। टीकाकरण के साथ ही लाभार्थियों को टीकाकरण के महत्व, समय पर टीका लगवाने की आवश्यकता एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा कि "टीकाकरण हमारे और हमारे बच्चों के स्वस्थ भविष्य की सुरक्षा कवच है। समय पर टीका लगवाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगातार प्रयासरत है कि क्षेत्र का हर व्यक्ति पूर्ण रूप से टीकाकृत हो।इस दौरान चिकित्सा टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने और ट...