गंगापार, अक्टूबर 15 -- मौसम में आए परिवर्तन से शंकरगढ़ क्षेत्र में वायरल बुखार और सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में बुधवार को ही 400 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ, जिनमें अधिकांश बुखार, खांसी, जुकाम और गले के संक्रमण से पीड़ित मिले। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के अधीक्षक डॉ.अभिषेक सिंह ने बताया कि मौसमी बदलाव के कारण वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अधिकतर मरीजों में वायरल फीवर के लक्षण मिल रहे हैं, जिनमें शरीर में दर्द, सिर भारी रहना, कमजोरी और बुखार मुख्य लक्षण हैं। डॉक्टर ने लोगों से अपील की कि बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न लें और घर में साफ-सफाई बनाए रखें। गांवों में भी बढ़ रहे मरीज जोरवट, कल्याणपुर, धरा, शिवराजपुर, बेनीपुर, लाला का पुरवा, टिकरोही कला, हरखोरिया ...