गंगापार, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर पंचायत शंकरगढ़ में नवदुर्गा पूजा कमेटी की ओर से भव्य शिव बारात निकाली गई। यह शोभायात्रा पूरे हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ संपन्न किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्तगण भगवान भोलेनाथ के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे, वहीं डीजे की धुन पर भक्त उत्साहपूर्वक नृत्य भी कर रहे थे।शिव बारात नगर पंचायत शंकरगढ़ के लाइन पार से शुरू होकर पटहट रोड, सदर बाजार, राम भवन चौराहा होते हुए पुन: हनुमान मंदिर रानी गंज रोड तक पहुंची। इस दौरान शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। बारात के साथ शिव तांडव, झांकियां और भव्य सजावट ने माहौल को अलौकिक बना दिया। चारों ओर "हर-हर महादेव" और बोल बम के जयकारे गूंज रहे थे, जिससे पूरा नगर शिवमय हो गया। हनुमान मंदिर पहुंचने के बाद शिव बारात का ...