गंगापार, सितम्बर 29 -- कस्बे के विभिन्न मंदिरों तथा अनेक घरों में धार्मिक परंपरा के अनुरूप कन्या पूजन कर कन्या भोज का आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने माता के मंदिरों में पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की और दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ माता रानी से सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना की प्रार्थना की। नगर के प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। पूजा-अर्चना के उपरांत बालिकाओं को देवी स्वरूप मानकर श्रद्धालुओं ने उनका चरण पूजन किया और उन्हें सम्मानपूर्वक भोजन कराकर दक्षिणा व उपहार भेंट किए। नगर के विभिन्न स्थानों पर जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रसाद वितरण से वातावरण भक्तिमय बना रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि शंकरगढ़ क्षेत्र में नवरात्र परंपरा का यह विशेष आयोजन हर वर्ष बड़ी धूमधाम से होता है और कन्या पूजन से घर-परिवार में सु...