गंगापार, अक्टूबर 3 -- व्यापार मंडल शंकरगढ़ के तत्वावधान में रामदल यात्रा बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ निकाली गई।रामदल यात्रा रेलवे लाइन तिराहा से प्रारंभ होकर सदर बाजार, महिला अस्पताल, राम भवन चौराहा होते हुए पुरानी बाजार तक निकाली गई। यात्रा में डीजे की धुन और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालु जयकारों के साथ चल रहे थे और जगह-जगह उनका स्वागत भी किया गया।इस अवसर पर व्यापार मंडल शंकरगढ़ के अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, महामंत्री पंकज गुप्ता, धीरज सोनी, सुधा गुप्ता, उमा वर्मा, ज्योति कनौजिया, नीरज केसरवानी, धीरेंद्र गुप्ता, दीपक केसरवानी, राजकुमार केसरवानी ऊर्फ झल्लू, नितेश केसरवानी, रामजतन बंसल, राजू केसरवानी शिवबाबू केसरवानी,दिनेश तिवारी,अनूप केसरवानी, मूलचंद गुप्ता, रतन केसरवानी, जय केसरवानी सहित बड़ी संख्या में व्या...