गंगापार, फरवरी 22 -- नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी 70 वर्षीय सतीश चंद्र गुप्ता का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में शोक व्याप्त है। शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की खबर सुनते ही परिजनों, व्यापारियों एवं नगरवासियों में शोक छा गया। शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष पार्वती कोटार्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, पंकज गुप्ता, धीरज सोनी, राजकुमार केसरवानी उर्फ झल्लू, आबिद अली, मुकेश केसरवानी, रामजतन, रतन केसरवानी, मूलचंद केसरवानी, गोपाल दास गुप्ता, धीरेंद्र गुप्ता आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...