गंगापार, जुलाई 15 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सुन्नी जामा मस्जिद के पास हो रहे निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए पुलिस से शिकायत की गई है। अहले सुन्नत वल जमात सुन्नी जामा मस्जिद कमेटी के सदर मो जमील खान ने थाना प्रभारी शंकरगढ़ को एक लिखित शिकायती में बताया कि मस्जिद के आगे बनी दुकानों के दो कमरे तोड़वा कर बिना किसी अनुमति के निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आरोप है कि यह कार्य कुछ बाहरी हमारे समुदाय के ही लोग बिना किसी स्पष्ट स्वामित्व अथवा प्रशासनिक अनुमति के करवा रहे हैं, जिससे इलाके में धार्मिक सौहार्द और मस्जिद की गरिमा को ठेस पहुंचने की आशंका है। मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष/सदर मो. जमील खान ने बताया कि जब इस कार्य को लेकर जानकारी करने की कोशिश की गई तो संबंधित लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए कार्य जारी रखा। कमेटी का कहना है कि यह निर्माण ...