गंगापार, सितम्बर 27 -- बांदा हाईवे से कपारी-शंकरगढ़ संपर्क मार्ग पर जगह जगह गड्ढे बन गए हैं। इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही इस मार्ग पर चौड़ीकरण का काम शुरू किया गया था। सड़क के दोनों किनारों पर नालियां तो बनाई जा रही हैं, लेकिन जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई। बारिश और रिसाव का पानी सड़क पर जमा होने से बीच का हिस्सा धंस गया और वहां गहरा गड्ढा बन गया।ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय उदासीनता के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...