फरीदाबाद, मई 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट 23 व 24 मई को व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट मानव रचना यूनिवर्सिटी में आयोजित करेगा। इसे लेकर बुधवार को सेक्टर-21सी के सामुदायिक भवन में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा, चेयरपर्सन माधवी हंस,मानव रचना एजूकेशन इंस्टीट्यूशन के खेल निदेशक सरकार तलवार, संस्था के ट्रस्टी पंकज हंस और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग(टोनी पहलवान) उपस्थित रहे। माधवी हंस ने बताया कि दो दिवसीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में केंद्रय खेल मंत्री मनसुख लाल मानडविया मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, महापौर प्रवीण जोशी सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहेंगे। दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाने और समाज में...