नोएडा, मई 23 -- दनकौर, संवाददाता। साइबर अपराधी ने महिला को व्हाट्सऐप पर लिंक भेजकर उनके खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। महिला चंचल ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को अपने घर पर थीं। इसी दौरान एक व्यक्ति की कॉल आई। उसने खुद को बैंककर्मी बताया और कहा कि वह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करती हैं। चंचल ने हां कहा तो आरोपी ने बताया कि वह भारत से बाहर जाती हैं, तो उनका चार्ज ज्यादा कटेगा। इससे बचने के लिए कुछ डिटेल बतानी होगी। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी द्वारा व्हाट्सऐप पर भेजे लिंक को ओपन कर दिया। ऐसा करने पर उनके खाते से कई बार में 60 हजार रुपये निकल गए। जब उन्होंने आरोपी से संपर्क किया तो उसने उस का फोन रिसीव नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...